बाबा मेरी रक्षा करना

बाबा मेरी रक्षा करना,
साई मेरी रक्षा करना ॥

राह तुम्हारी देख देख कर मेरी अखिया भर भर आई,
अब तो दर्शन देदो बाबा ओ शिरडी के साई,
बाबा मेरी रक्षा करना,......

बचो की कर देख भाल साई,
बचो का कर ध्यान,
बचे आखिर बचे है तू साई दीं दयाल,
बाबा मेरी रक्षा करना.....

मैं तो हु मजबूर साई है तेरी क्या मज़बूरी,
हाथ पकड़लो शरण में लेलो करदो आशा पूरी,
बाबा मेरी रक्षा करना....

हालत मेरी देख देख कर हसने लगा ज़माना,
लाखो करड़ो हाथो वाले मेरी लाज बचाना,
बाबा मेरी रक्षा करना...

मुझ सा कोई पापी तेरे देर पे आया ना होगा,
और जो आया होगा ख़ाली लौटाया ना होगा,
बाबा मेरी रक्षा करना,
download bhajan lyrics (1052 downloads)