मेरा ये खाटू वाला,
किसमत का खोले ताला |
खाटू वाला ही सारे काम,
हारे का सहारा मेरा शयाम
खाटू नरेश कहा ऐ
रोदे को ये हसाऐ
देता दर्शन है खुलेआम
हारे का सहारा मेरा श्याम
पैदल तेरे दर पे आई, ले के निसान बाबा
तेरे ही नाम से होवे, मेरी पहिचान बाबा
अैसा कोई जादू करदो, होके दियाल बाबा
बाबा मेरे सीस के दानी, जिनके तीन बान निसानी
कानहा ने दीया है आपना नाम
हारे का सहारा मेरा शयाम
तेरे दरबार खड़ी मै, तेरा ही प्यार मागू
मूझ को बूलाने वाले, तेरा दीदार मागू
चरनो में बैठी तेरे, अैसा हर वार मांगू
किसमत बना दो मेरी, लाज बचा दो मेरी
मुझे आपना बना लो तुम गुलाम
हारे का सहारा मेरा शयाम
मुझ को ना देन दिखाई, देने वाले हाथ तेरे
कृपा तेरी इतनी बरसे, रहते तुम साथ मेरे
जीवन में खुशियां भर दो, खाटु वाले शयाम मेरे
जसपाल जनाल वाला,
रटता तेरे नाम की माला
आ गया जो चलके खाटू धाम
हारे का सहारा मेरा शयाम
हारे का सहारा मेरा शयाम
लेखक जसपाल जनाल JASPAL JANAL
मो:-8699406500