मस्ती में आये रहे भोले जी

मस्ती में आये रहे भोले जी कैसे हरषाये रहे भोले जी,
डमरू भजाये रहे भोले जी नाच दिखाये रहे भोले जी,

मेला में सज गये भंडारी कावड़ियों के आ रहे लारे,
क्यों देर लगा रहे भोले जी भक्त भुला रहे भोले जी ,

कावड़ियों में भर के लोटा खुभ लगाया जम के घोटा,
अब खूब चढ़ा रहे भोले जी सब को नचा रहे भोले जी,

राम अवतार तेरा भगत पुराना नीतू का कर सफर सुहाना,
तुम्हे राही मनाये रहे भोले जी,भजन बनाये रहे भोले जी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (922 downloads)