श्री राम का है ये खजाना

जय श्री राम जाई श्री राम
श्री राम को भूल ना जाना
श्री राम से सब है पाना
जो कभी ख़तम ना होता
श्री राम का है ये खजाना

सच्चे भक्तो को भगवान
पहचान लेते है
छल कपट की मटकी फोड़
नेकी से तुम नाता जोड़

राम के सच्चे भक्तो
को सुख बात रहे है
श्री राम के सच्चे
भक्तो के ही साथ रहे है

राम बिना जीवन की
नैया ना चल पाएगी
करले राम की भक्ति
भक्ति ही काम आएगा
राम बिना है मुश्किल
जीवन पार लगाना

छल कपट की मटकी फोड़
नेकी से तू नाता जोड़
राम के सच्चे भक्तो
को सुख बात रहे है
श्री राम के सच्चे
भक्तो के ही साथ रहे है

तेरे गुण गाने से
राम होता मेरा कल्याण
लगे प्रभु वात तुममे ध्यान
और हुंसे बड़ा धनवान
जाई जाई बस श्री राम जापू

छल कपट की मटकी फोड़
नेकी से तू नाता जोड़
राम के सच्चे भक्तो
को सुख बात रहे है
श्री राम के सच्चे
भक्तो के ही साथ रहे है

श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)