मंदिर सोने का बनाये गे

मंदिर सोने का बनाये गे चांदी की ईट लगाएंगे,
चाँद तिलक लगा के हम परिवार राम का बिठाये गे,
मंदिर सोने का बनाये गे

तरासे हुए पत्थर से मंदिर बनाना है,
सब नार नारियो को सेवा में लगाना है,
सरयू के पावन तट पे राम ध्वजा फेहरायेगे,
मंदिर सोने का बनाये गे

भजनो की गूंज होगी आरती गायेगे छपन भोग प्रभु राम को लगाएंगे,
हंस राज कहे शीश जुका कर जीवन सफल बनायेगे,
मंदिर सोने का बनाये गे

श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)