मंदिर वही बनवायेगे

हुआ फेंसला राम लला का अवध पूरी मुस्काई है,
अनाये पे नाये ने फिर से विजय आज पाई है,
अवध पूरी में राम लला का दर्शन हम सब पाएंगे,
श्री राम का प्यारे राम का मंदिर वही बनवायेगे,
हिन्द के कोना कोना में हम भगवा लहराएंगे,

सत युग में हारा था रावण कलयुग में भी हारा है,
धर्म ने फिर से अधर्म को मर्यादा से मारा है,
तम्बू से मेरे राम लला अब मेहल में अपने जायेगे,
श्री राम का प्यारे राम का मंदिर वही बनवायेगे,
हिन्द के कोना कोना में हम भगवा लहराएंगे,

अवध वासियो लाओ मिठाइए राम लला घर को आये,
अंबर भी चरणों में देखो पुष्प कमल है बरसाए,
पूजा मिश्रा अजय आरद श्री राम गुण गायेगे,
श्री राम का प्यारे राम का मंदिर वही बनवायेगे,
हिन्द के कोना कोना में हम भगवा लहराएंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (854 downloads)