सरकारों में सब से बड़े श्यामा देखी तेरी सरकारी है

सरकारों में सब से बड़े श्यामा देखी तेरी सरकारी है,
हारे को सहारा इक तो जाने दुनिया सारी है
सरकारों में सब से बड़े श्यामा देखी तेरी सरकारी है,

मिल बा की म्हारे मन में आवे क्यों न दर्श दिखावे तू,
सगळा की थे विनती सुन ले क्यों माने अटकावै तू,
हार के जग से आयो बाबा खाली हाथ लुटावे क्यों,
सरकारों में सब से बड़े श्यामा देखी तेरी सरकारी है,


छोड़ के सारी दुनियादारी थारी शरण मैं आयो हु
छोड़ कहा मैं जाउ तेरा दवारा  तेरी सेवा को आया हु,
सासो की में तेरे नाम की मोती पिरोता हु,
सरकारों में सब से बड़े श्यामा देखी तेरी सरकारी है,

नयादीश नाये करो ये म्हारो भरोसा है,
म्हारी जीवन नइयाँ ने थे पार करोगा आसरा है,
कुणाल यो जाने थारे मन के कोने में वो रेहवे है
सरकारों में सब से बड़े श्यामा देखी तेरी सरकारी है,
download bhajan lyrics (709 downloads)