खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है

खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है,
फागण मेला आया है मेरा मन हर्षाया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है,

संग परिवार को लेके आउ तेरी प्यारी ध्वजा उठाओ,
तेरी ध्वजा को सांवरियां अपने हाथो से उठाऊ,
रींगस से पैदल आउ फागण मेला आया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है,

पुरे बारे महीनो बाद ये फागण का मेला आये,
किरपा हो तेरी जिसपे वो ही तेरा दर्शन पाए ,
हम भी बेठे आस लगाये फागन मेला आया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है,

खाटू की होली की नही कोई भी मिसाल ,
भगतो के संग में करता बाबा तू करता खूब धमाल,
टोनी को करदे निहाल फागन मेला आया है,
खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है,
download bhajan lyrics (959 downloads)