बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए

बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए,
शिरडी में भी मेरा इक मकान होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए,

साई जी बना लो अपने दर का चाकर,
पेहरेधारी करुगा साई तेरे द्वार पर,
मेरे जैसा कोई दरवान हो चाहिए,
बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए,

दुखियो पे साई आप करते मेहर हो,
और दीनो पर तुम करते दया की नजर हो ,
मुझपे भी थोड़ा मेहरवान होना चाहिए ,
बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए,

साई बाबा जब भी  तेरे भजन मैं गाउ
तेरे आगे जब मैं अपनी हजारी लगाउ,
जैकारो में बाबा तेरा नाम होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए,

बाबा जब दुनिया में नाम हॉवे मेरा,
जाती पाँव ऊंचा और नाम हॉवे तेरा,
दिल में न तब मेरे अभिमान होना चाहिए,
बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए,
श्रेणी
download bhajan lyrics (677 downloads)