खाटू वाले श्याम धनि कलयुग का भगवान है

खाटू वाले श्याम धनि कलयुग का भगवान है,
हारे का जो बने सहारा वो तो बाबा श्याम है,

त्रिलोकी ने ली परीक्षा माँगा शीश का दान था,
शीश का दानी कहलाया खाटू वाला श्याम है,
खाटू वाले श्याम धनि कलयुग का भगवान है,

धन्य हुए है भगत प्रेमी कर दर्शन श्री श्याम का,
बिगड़ी सब की ये बनाता ये मेरा सरकार है
खाटू वाले श्याम धनि कलयुग का भगवान है,

महाभारत के महायुद में ऐसा ये वरदान मिला,
कलयुग में तेरी होगी पूजा श्याम धनि तेरा नाम है,
खाटू वाले श्याम धनि कलयुग का भगवान है,

परख लिया संसार में सब को कोई काम न आया था,
चहल दीवाने श्याम धनि को तुझसे इतना प्यार है,
खाटू वाले श्याम धनि कलयुग का भगवान है,
download bhajan lyrics (755 downloads)