सिया राम में यारा यारा

सिया राम में यारा यारा सीता राम में तारा
मोहन की धेनु से बरसे प्रेम की अमृत धारा,
बोलो राम राम बोलो श्याम श्याम

मेघा ने प्रभु की पग रज को चन्दन समज लगाया
शबरी की झूठे वेरो में प्रेम प्रभु का है पाया
अर्जुन वीर भक्त बजरंगी जपते जिनके नाम
बोलो राम राम बोलो श्याम श्याम

गीता ग्रन्थ में कृष्ण बड़े है रामायण में राम
जिसने पूजा पड़ा प्रेम से राहा सुखन परिणाम
है जीवन सार इसी में यही मुक्ति धाम
बोलो राम राम बोलो श्याम श्याम

है जीवन जगत का इक दिन छोड़ के जाना
दोलत के दीवाने लुटे तेरा माल खिजाना
दान धर्म कर दीं दुखी को हाथ जोड़ परनाम
बोलो राम राम बोलो श्याम श्याम


श्रेणी
download bhajan lyrics (872 downloads)