राम भजन कर लेना

राम भजन कर लेना ये जीवन है दो दिन का मेला
कोडी कोडी माया जोड़ी भर गई तेरी पाप तिजोरी
साथ न जाए इक डेला,
ये जीवन है दो दिन का मेला
राम भजन कर लेना

भाई बंधू और संग संगापी
अंत समय के कोई न साथी,
कायम न जग का झमेला ये जीवन है दो दिन का मेला
राम भजन कर लेना
श्रेणी
download bhajan lyrics (783 downloads)