हम राम जी वाले सिया राम वाले है

सुन लो दुनिया वालो सीना थोक के केहने वाले है
हम राम जी वाले सिया राम वाले है

पत्थर सारे कट ही चुके है मंदिर ही बन जाएगा
राम भूमि पे राम राज का राम ध्वजा फेहराये गा,
लेहराने वाले है भगवा लेहराने वाले है
हम राम जी वाले सिया राम वाले है

कार सेवको का सपना अब पूरा होने वाला है
सदियों की मेहनत का फल अब जा कर मिलने वाला है
बन वाने वाले है मंदिर बन बाने वाले है,
हम राम जी वाले सिया राम वाले है

जो राम नही बोला करते क्या रखा उनके जीने में
लकी तो बजरंगी है श्री राम मिले गे सीने में
हम गाने वाले राम धुन गाने वाले है
हम राम जी वाले सिया राम वाले है
श्रेणी
download bhajan lyrics (742 downloads)