जय गुरु ज्प्लो सुबहो शाम

जय गुरु ज्प्लो सुबहो शाम पल में बनेगे तेरे बिगड़े काम
रोक सोक मिटे सब याहा है चमत्कारी ये गुरु का नाम
जय गुरु ज्प्लो सुबहो शाम

जाने तेरी महिमा ये संसार दुनिया जाने शक्ति तेरी अपार,
हारे का तू सहारा है हर भक्त को तू प्यारा है
जब बाबा पुकारे गे जिसे वो आएगा सब छोड़ काम
जय गुरु ज्प्लो सुबहो शाम

आके याहा लगाते जो अरदास बाबा करते उनकी पूरी आस
करे भगती जो पाए शक्ति वो
पापो से फिर पाए मुक्ति वो
सब सुख पायेगा तू याहा करू पूजा इनकी सुबहो शाम
जय गुरु ज्प्लो सुबहो शाम

श्रेणी
download bhajan lyrics (921 downloads)