अवध में शुरू हुआ मंदिर का निर्माण

अवध में शुरू हुआ मंदिर का निर्माण
चलो रे सब चलते है करने को श्रमदान,
अवध में शुरू हुआ

राम के भगतो और संतो की पूरी हुई परीक्षा अवध पूरी में बने भव्य मंदिर थी सभी ईशा
सुप्रीम कोर्ट के निरने का हम करते है समान
अवध में शुरू हुआ

पांच अगस्त को मोदी जी संग योगी जी आयेगे
शुभ घड़ी में संतो के संग शिला पुंजन करवाए गे
खुश हो अयोध्या नगरी सारी मिला ऐसा यजमान
अवध में शुरू हुआ

सभी धर्म के लोगो का पंकज करता आवाहन
करे कार सेवा मिल झूल कर खुश हो जाए तन मन
सारे विशव में बड जायेगी भारत वर्ष की शान
अवध में शुरू हुआ
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)