आ जाता है इक बुलावे

आ जाता है इक बुलावे जो जोड़े इन से नाता
देखो देखो आये आये हमारे दाता,
आ जाता है इक बुलावेजो जोड़े इन से नाता

तुझको पूजा मेरे राम ने पार लगाया प्रभु आप ने,
जो सोचा वो किया आप ने हर दम तुमको पाया सामने,
अपने मन की सुनाओ ये है भाग्ये विध्याता,
आ जाता है इक बुलावेजो जोड़े इन से नाता

बचे सिमरे विद्या ये देता जननी सुमरे पुत्र ये देता,
इक दंत है प्रथम देवा दुःख संताप हर लेता,
चार बुजाये चारो दिशाए
खुशियाँ संग में लाता
हो आया जाता है इक बुलावे जो जोड़े इन से नाता

दूध चडाए पान चडाए लड्डूवन का भोग लगाये,
हर गम हर दिन मंगल गाये गणपति देव मनाये ,
मंगल मूरत सजन मोरेया हर वर्ष आता
हो आया जाता है इक बुलावे जो जोड़े इन से नाता
श्रेणी
download bhajan lyrics (730 downloads)