मेरी पूजा करो सवीकार मैया

कजरा गजरा बिंदियाँ वाली,
मेहँदी महावर चुनरी लाली
सब लेके आया तेरे द्वार मैया
मेरी पूजा करो सवीकार मैया

दिन कोई अच्छा मुझे माँ दिखा दो
मेरे नसीब का सितारा चमका दो ,
चूड़ी कंगन सिंदूर लाली
लेकर आया दर पे सवाली
अर्पण है सोल्हा शिंगार मैया
मेरी पूजा करो सवीकार मैया

अरमान मेरे रेहते है मचल के
पूरा करो दर पे आया हु चल के
तेरा भरोसा माँ शेरावाली जाऊँगा न तेरे दर से खाली
नैया लगा दो मेरी पार मैया मेरी पूजा करो सवीकार मैया
download bhajan lyrics (631 downloads)