श्याम खाटू वाले नीले घोड़े वाले

श्याम खाटू वाले नीले घोड़े वाले
आजा रे आजा खाटू के राजा,
आजा रे आजा प्रभु सुन ले पुकार
श्याम खाटू वाले जय हो तेरी
तेरे आई हु द्वार जय हो तेरी
करदे वेड़ा पार जय हो तेरी

विनती सुनो मेरे शीश के दानी,
देदो संतान मुझे श्याम वरदानी
बाबा ओ बाबा श्याम धनि बाबा,
तीन वानो वाले महाशक्ति वाले,
दुःख हरने वाले

लेके निशान मैं भी आऊ तेरे द्वारे,
देदो सहारा हम जीवन से हारे,
बाबा ओ बाबा श्याम धनि बाबा,
मेवा मिश्री तुम्ही लाया इतर फूल तुम्हे लाया
सारे भोग तुम्हे लाया लाया

तुम जैसा योदा न कोई बलकारी,
तुमपे बलिहारी है कृष्ण मुरारी,
बाबा ओ बाबा श्याम धनि बाबा
तुम्हे याद किया मेरे तडपे जिया
सुन लो विनती मेरी
श्याम खाटू वाले जय हो तेरी


download bhajan lyrics (653 downloads)