जय कारा श्री राम का

नाचो झूमो और लगाओ जय कारा श्री राम का
शुरू हो गया काम देखो भव मंदिर निर्माण का

कितनो ने बलिदान दिया अब ये शुभ दिन आया है
झूम रहे है राम के प्यारे सब का मन हरषाया है
देखे गी ये दुनिया नजारा अब तो अयोध्या धाम का
शुरू हो गया काम देखो भव मंदिर निर्माण का

जन जन ये मंदिर होगा जन जन के श्री राम है
कोई ग्लेहरी कोई बानर बन के करे गा काम है
हर हिन्दू होगा सेहभागी जन जन के अभीयान का
शुरू हो गया काम देखो भव मंदिर निर्माण का

संग्रह करने नीधी समपर्ण राम भगत घर आयेगे
योग दान करके अपना हम फूले नही समाये गे
दुनिया बोले मैं भी सेवक चरनो के श्री राम का
शुरू हो गया काम देखो भव मंदिर निर्माण का
श्रेणी
download bhajan lyrics (633 downloads)