शिव शंकर का ध्यान लगा के

सुबह सुबह मंदिर में जा के
दिनचर्या आरंभ करे
प्राते शिव मंदिर में जाके हर दिन का प्रारमभ करे
शिव शंकर का ध्यान लगा के

आदि देव महादेव से पतिदिन विनय पूर्वक विनय करे,
पाप क्रोध मद लोभ मोह का भोले नाथ जी विलय करे
शिव शंकर का ध्यान लगा के

उर्जा का महामंत्र है ॐ शिवाय नमह शिवाये
सब से बड़ा ये महामंत्र है भाग्य की रेखा उदय करे
शिव शंकर का ध्यान लगा के

सूर्य देव की पेहली किरन को शिव शिव बोल के संचित कर,
भज सुख देव तू शिव ॐ कारा भज अविनाश तू शिव ॐ कारा
मंत्र शिवाये का अब्हे करे
शिव शंकर का ध्यान लगा के
श्रेणी
download bhajan lyrics (543 downloads)