गणपती को दिल में बसाना

गणपती को दिल में बसाना,
गणपती को दिल में बसाना,
पावन भाव ही मन में जगाना,
भक्ति से तुम इनको रिझाना,
गणपती को दिल में बसाना,
गणपती को दिल में बसाना,,
पावन भाव ही मन में जगाना,
भक्ति से तुम इनको रिझाना,
गणपती को दिल में बसाना,
गणपती को दिल में बसाना.....

भक्तो पे हरदम इनकी नज़र है,
भक्तो पे हरदम इनकी नज़र है,
काहे तू रोये उसे सबकी खबर है,
तेरी मेरी छोड़ो उन्हे सबकी खबर है,
तेरी मेरी छोड़ो उन्हे सबकी खबर है,
श्रद्धा से ही इनको मनाना ,
भक्ति से तुम इनको रिझाना,
गणपती को दिल में बसाना,
गणपती को दिल में बसाना....

गंगा और जमुना की धारा यही हैं,
गंगा और जमुना की धारा यही हैं,
दुखियों के दुःख का सहारा ये ही हैं,
जपो इन्हे भजो इन्हे दाता ये ही हैं,
जपो इन्हे भजो इन्हे दाता ये ही हैं ,
महिमा इनकी तुम ना भुलाना,
भक्ति से तुम इनको रिझाना,
गणपती को दिल में बसाना,
गणपती को दिल में बसाना.....

हर शुभ समय पर पूजा है इनकी,
हर शुभ समय पर पूजा है इनकी,
पावन से पावन सूरत है जिनकी,
इधर देखो उधर देखो पूजा है इनकी,
इधर देखो उधर देखो पूजा है इनकी,
फल और फूल सब इनपे चढ़ाना,
भक्ति से तुम इनको रिझाना,
गणपती को दिल में बसाना,
गणपती को दिल में बसाना,
पावन भाव ही मन में जगाना,
भक्ति से तुम इनको रिझाना......
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)