जय देवा जय गौरी नंदन

जय देवा
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती,
हो..
जय देवा
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती,
हो..
पूरी करे उसकी बात,
श्रद्धा से गाये जो भी,
गणपती देवा की आरती,
हो...
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती,
हो..

फूलों की वर्षा है देखे जिधर,
चारो ओर भक्तो की भीड़ है लगी,
चारो ओर भक्तो की भीड़ है लगी,
धुप जले जलते है कितने दीये,
बोले सभी जय हो जय गणपती,
बोले सभी जय हो जय गणपती,
शंक बजे धूम मचे,
ऐसी मचे खुशबु हवा में महकने लगे,
ऐसा लगे धरती पे देख रहे ऋषि मुनि,
गणपती देवा की आरती,
हो....
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती,
हो...

इस में है देवा की महिमा तरंग,
पूरी हो आशाये मन की सभी,
पूरी हो आशाये मन की सभी,
जो प्रेम से इसकी पूजा करे,
जो ध्याये और गाये ये आरती,
जो ध्याये और गाये ये आरती,
सच है भले आये वो एक बार ही,
जाता नहीं हाथ खली कभी,
झोल भरे उसकी सदा जिसके मन में उतर गयी,
गणपती देवा की आरती,
हो....
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती,
हो...

मैला हो मन तो ये उजला करे,
जीवन अंधेरा मिटाती है ये,
जीवन अंधेरा मिटाती है ये,
दिखलाये उसको चमत्कार ये,
जय देवा जो नाम सुमिरन करे,
जय देवा जो नाम सुमिरन करे,
चारो तरफ ज्योत जले ऐसी जले,
द्वार स्वर्ग के जैसे हो खुल गये,
फूलों का मन डोले गाये यहाँ कली कली,
गणपती देवा की आरती,
हो....
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती,
हो...
पूरी करे उसकी बात,
श्रद्धा से गाये जो भी,
गणपती देवा की आरती,
हो...
जय देवा जय गौरी नंदन की आरती,
गणपती देवा की आरती......
श्रेणी
download bhajan lyrics (494 downloads)