जो राम को लाए है

जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे......

अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे......

भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे,
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे.....

ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है,
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे.....

योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे,
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (843 downloads)