सीता हरण हुआ था नकली

बहन एक बात बताएं भली,
सीता हरण हुआ था नकली॥

दशरथ ने बन को पटाए, सिया राम लखन बन आए,
बन में बिकता बहुत सही, सीता हरण हुआ था नकली,
सीता हरण हुआ था नकली, सीता हरण हुआ था नकली,
बहन एक बात बताएं भली....

वावें तीन जने थे नकली, बावें एक जना था असली,
के घटना पंचवटी पर घटी, सीता हरण हुआ था नकली,
सीता हरण हुआ था नकली, सीता हरण हुआ था नकली,
बहन एक बात बताएं भली....

सीता रावण थे नकली, मामा मारीच भी नकली,
बावें रामचंद्र असली सीता हरण हुआ था नकली,
सीता हरण हुआ था नकली, सीता हरण हुआ था नकली,
बहन एक बात बताएं भली....

जो सीता असली होती रावण की बजती ढफली,
अरे ना लंकापुरी जाती रावण को वही भस्म कर देती,
सीता हरण हुआ था नकली, सीता हरण हुआ था नकली,
बहन एक बात बताएं भली....
श्रेणी
download bhajan lyrics (510 downloads)