मेरे घर आये बाबा श्याम

मेरे घर आये बाबा श्याम,
दिल तेरा दिवाना हो गया,
मैं जपू तुम्हारा नाम,
दिल तेरा दीवाना हो गया,
जय हो…….

कलयुग मे तेरी महीमा भारी,
जान गई ये दुनिया सारी,
मैं भी तेरो गुलाम,
दिल तेरा दिवाना हो गया....

गली गली बाबा तेरी धूम मची हैं,
सारे भक्तो पर तेरी मस्ती चढ़ी है,
पिलो भर भर जाम,
दिल तेरा दिवाना हो…..

नाच रहे सब नर और नारी,
सुनली विनती मेरी गिरधारी,
भोली सुनाये आठो याम,
दिल तेरा दीवाना हो गया…
download bhajan lyrics (351 downloads)