जय हिंदू राष्ट्र

( जिसके दिल में राम बसे, और भक्त राम का सच्चा हो,
जय श्री राम वही बोले, जो असल मर्द का बच्चा हो । )

जय जय श्री राम, बोलो बोलो जय जय श्री राम

एक हाथ में माला, दूजे हाथ में ले हथियार चले,
और रक्त की जगह रगों में लावा, ले हिंदू की संतान पले,
जुल्म सहे ना जुल्म करे, करे गऊ गरीब की रक्षा जो,
और जय श्री राम वही बोले, जो असल मर्द का बच्चा हो....

हाथ में भगवा गले में भगवा, माथे पर भगवा धरता जो,
तन मन जिसका हो भगवा, फिर कहां मौत से डरता वो,
कोई भी जाति वर्ण हो कोई, पर अपने धर्म का पक्का हो,
जय श्री राम वही बोले जो असल मर्द का बच्चा हो......

राम का मंदिर बना अवध में, असंभव को संभव कर डाला,
जुग जुग जिए योगी मोदी, भारत भगवा कर डाला,
हिंदू राष्ट्र का सपना "उत्तम", अब जल्दी ही सच्चा हो,
जय श्री राम वही बोले, जो असल मर्द का बच्चा हो......
श्रेणी
download bhajan lyrics (381 downloads)