भज ले राम का नाम

राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
राम सिया राम राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम....

भज ले भज ले राम का नाम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
राम सिया राम राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम.....

मोह माया के झूठे बंधन,
मोह माया के झूठे बंधन,
एक साचा वह है रघुनंदन,
एक साचा वह है रघुनंदन,
रख दिल में तू उस का नाम,
रख दिल में तो उस का नाम,
अंत समय आये ये काम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम......

चिंता में क्यों समय गवाए,
कण कण में प्रभु राम समाए,
कण कण में प्रभु राम समाए,
रखेगा ये तेरा ध्यान,
रखेगा ये तेरा ध्यान,
दुःख तेरे मिट जाये तमाम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम......

जिस ने भी दिल से है पुकारा,
जिस ने भी दिल से है पुकारा,
उसको हर पल मिला सहारा,
उसको हर पल मिला सहारा,
तू भी दिल से कहे जो राम,
तू भी दिल से कहे जो राम,
मिल जायेगा तुझको आराम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
भज ले भज ले राम का नाम,
प्राणी तू भज ले राम का नाम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम,
राम सिया राम,
जय जय राम सिया राम......
श्रेणी
download bhajan lyrics (322 downloads)