राम सिया आने वाले है

सारी दुनिया में अब लोगो के दुःख कटने वाले हैं
राम सिया आने वाले है राम सिया आने वाले
अवध में आने वाले है राम सिया आने वाले है

दशरथ के घर जन्म लिया नाम रखा था राम
दुनिया को है मोक्ष दिया यही था उनका काम
गली गली और गांव गांव को ख़ूब सजाने वाले है

बलियो में बल रखने वाले परम भक्त हनुमान
राम नाम की रटन लगाना यही है इनका काम
अंजनी पुत्र हनुमत देखो आये जीत दिलाने है

घर घर भगवा लहराएगा सबको हुआ है मान
धर्म सनातन लाना है किया था ये ऐलान
मोदी और योगी भी बन गये
पवन और अंकित भी बन गये देखो राम दीवाने है

राम सिया आने वाले है अयोध्या आने वाले है
मेरे प्रभु आने वाले है सियावर आने वाले है

राम सिया आने वाले है राम सिया आने वाले
अवध में आने वाले है राम सिया आने वाले है
श्रेणी
download bhajan lyrics (251 downloads)