जय श्री राम जय श्री राम
जय श्री राम जय जय राम
मंदिर में महलों में
मंदिर में आये श्री राम बधाई सारे भक्ता न
बधाई सारे भक्ता न
बधाई सारे भक्ता न
मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न
आज यो हिंदू धन्य होयो है
रामलला को भवन बनयो है
बजरंगी बजरंगी
बजरंगी नाचे नाचे झूम झूम बधाई सारे भक्ता न
मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न
भारत में सब दिवाली मनाएं
हर घर में है दीप जलाये
चढ़ गया चढ़ गया
चढ़ गया भगवा रंग बधाई सारे भक्तन न
मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न
ख़ुशख़बरी आ सब सुनावा
डी जे बजावा धूम मचावा
अमित थारो अमित
अमित करे गुणगान
मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न
आज अवध में बाजे शहनायी
झूम रहे सब लोग लुगाई
जपे ये तो जपे
जपे राम नाम सुबह शाम
मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न
चालों जी चालों अयोध्या जी चाला
मंदिर निर निरखस्यां लूण राई वारा
नज़रा नजरा
नजरा उतारा बाराम्बार
मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न
बधाई सारे भक्ता न , बधाई सारे भक्ता न
जय श्री राम जय श्री राम
जय श्री राम जय जय राम