डमरू बजाए भोलेनाथ गौरां मैया नाच रही

डमरू वजाए भोले नाथ
================
डमरू, वजाए, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
हो गौरा मईया, नाच रही,
हो गौरा मईया, नाच रही ।
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा ने पहनी, सोने की मुकुटी ॥
गंगा, बहाए, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, ने पहना, सोने का टीका ॥
चंदा, सजाए, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, ने पहनी, कुमकुम की बिंदिया ॥
भस्म, रमाए, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, ने पहनी, मोतियों की माला ॥
सर्पों, की माला, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, ने पहनी, रेशम की साड़ी ॥
बाघंबर, पहने, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, ने पहने, सोने के झुमके ॥
बिच्छुयों, के कुण्डल, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, ने पहनी, चाँदी की पायल ॥
घुंघरू, वजाए, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

गौरा, तो खाए, लड्डू पेड़े ॥
भाँग, धतूरा, भोले नाथ,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...

भोले, के संग में, गौरा विराजे ॥
गोदी, में बैठे, गणराज,
गौरा मईया, नाच रही ॥
डमरू, वजाए, भोले नाथ...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (144 downloads)