मेरी सुन लो अरज प्यारे हो भोले डमरू वाले

मेरी सुन लो अर्ज़ प्यारे

मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे,
ओ भोले, डमरू वाले ॥

मैं, रहने वाली, महलों की रानी ॥
मैं तो, पड़ गई, पर्वत के हवाले,
ओ भोले, डमरू वाले ॥
मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे...

मैं, पहनने वाली, रेशम की साड़ी ॥
मैं तो, पड़ गई, मृगछाल हवाले,
ओ भोले, डमरू वाले ॥
मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे...

मै, पहनने वाली, मोतियन की माला ॥
मैं तो, पड़ गई, नागों के हवाले,
ओ भोले, डमरू वाले ॥
मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे...

मैं, खाने वाली, मेवा मिश्री ॥
मैं तो, पड़ गई, भंगिया के हवाले,
ओ भोले, डमरू वाले ॥
मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे...

मैं, रहने वाली, सखियों, के संग में ॥
मैं तो, पड़ गई, भूतों के हवाले,
ओ भोले, डमरू वाले ॥
मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे...

मैं, करने वाली, शेर की सवारी ॥
मैं तो, पड़ गई, नंदी के हवाले,
ओ भोले, डमरू वाले ॥
मेरी, सुन लो, अर्ज़ प्यारे...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी