झोलियाँ झोलियाँ माँ भरदे झोलियाँ,
चलो दर मैया के बना के टोलियां,
झोलियाँ झोलियाँ माँ भरदे झोलियाँ
अब तो जग से हर एक रिश्ता टुटा है,
प्यार तेरा सच्चा संसार ये झूठा है,
कोई मोह दुनिया से मुझको रहा नहीं,
तेरे सेवा यहाँ कोई न मैया मेरा है,
झोलियाँ झोलियाँ माँ भरदे झोलियाँ,
क्या रखा है जग की झूठी बातो में,
सब कुछ मिलता है माँ के जाग्रतो में,
हर एक ने ठुकराया मुझको दुनिया में,
तूने संभाला आकर अपने हाथो में,
झोलियाँ झोलियाँ माँ भरदे झोलियाँ