हम जो सहारा ढूंढ ते थे

हम जो सहारा ढूंढ ते थे वो सहारा मिल गया,
हम को हमारी खुशियों का संसार सारा मिल गया,

जग में हमारे वास्ते बंद थे सारे रास्ते,
हम को हमारी बंधन से अब छुटकारा मिल गया,
हम जो सहारा ढूंढ ते थे वो सहारा मिल गया,

भवरो के बीच नैया थी नाइयाँ बिन खवइयाँ थी,
गबरा के हमने पुकारा तो तारणहारा मिल गया,
हम जो सहारा ढूंढ ते थे वो सहारा मिल गया,

फिरते थे हम यहाँ वाहा ऊजलां में थे की जाये कहा,
इसका समाधान हम को यहाँ बाबा के द्वारा मिल गया,
हम जो सहारा ढूंढ ते थे वो सहारा मिल गया,

माया से अब हम दूर हुए आनंद से भरपूर हुए,
हमने जो चैन खोया था वो दुबारा मिल गया,
हम जो सहारा ढूंढ ते थे वो सहारा मिल गया,
download bhajan lyrics (870 downloads)







मिलते-जुलते भजन...