आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे

आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे,
चरणो में बैठ के, श्याम सवेरे,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा ।

पूजा भी तू, ध्यान भी तू,
तू ही गुरु, ध्यान भी तू,
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा ।

तू विशवास आस भी तू,
जीवन तू, स्वास भी तू,
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।

देव भी तू, धरम भी तू
सुख देवता, करम भी तू
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।
download bhajan lyrics (1501 downloads)