बोलो बोलो प्रेमियों

बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय खाटू वाले की जय ,
बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय,

खाटू की पावन गलियों में गूंज रहा जय कारा,
हारे का दुनिया में भक्तो बाबा श्याम सहारा,
जिस का साथ निभाता बाबा उसकी सदा विजय,
बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय

जो भी खाटू आ जाये  मन ईशा फल पाये,
खाटू वाला उन भक्तो के सारे कष्ट मिटाये,
जो भी जय बाबा की रहे न कोई भये,
बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय

श्याम धनी के जय कारे से होता है मन पावन,
नरसी ये खाटू वाला पतझड़ को करदे स्वान,
भक्तो की किस्मत का सूरज हो जाता उदय,
बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय
download bhajan lyrics (1690 downloads)