श्याम मने दर पे भुला ले ने

कलयुग के माह सेठ संवारा बहुत सुने से नाम तेरा,
श्याम मने दर पे भुला ले ने मैं भी तो देखु
धाम तेरा,

कैसी आउ दर पे बाबा वेला तक मेरे पास नहीं,
तेरे सिवा झूठी दुनिया का बिलकुल भी विश्वाश नहीं,
महंगाई के दौर में बाबा चलता को न काम मेरा,
श्याम मने दर पे भुला ले ने मैं भी तो देखो धाम तेरा,

मैं भी देखु बात श्याम ने दर पे मने भुला ले गा,
कोई डाकिया लेके संदेसा मेरा श्याम का आवेगा,
चमत्कार मैं भी बाबा देखना चाहु शरेआम तेरा,
श्याम मने दर पे भुला ले ने मैं भी तो देखो धाम तेरा,

ईशा पूरी करदे श्याम मैं सदा तेरे गुण गाऊगा,
तेरे धाम पे आके बाबा फुलिया नहीं समाउ गा,
भीम सेन कहे सांवरियां मैं बन के रहु गुलाम तेरा
श्याम मने दर पे भुला ले ने मैं भी तो देखो धाम तेरा,
download bhajan lyrics (739 downloads)