तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है

चरना च लाया दाती मेरे जाहे दास नु,
कर के मेहर माये पूरी किती आस तू,
मसा मसा महरा दा इशारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,

ठेंगे खड़े रूले कई कष्ट सहारे माँ,
तति वाह न लगी आया जदो दा द्वारे माँ,
ओहदो तो ही कम मेरा सारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,

रोटी तो भी ऑखे राव मीद मीद हारे माँ,
सुनेगी जरूर रेह्न्दे ऐसे ही सहारे माँ,
ज्योत लाके तेरे कम सारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,

चंगी तरह देखि ऐसी ताकत लकीर दी,
जुलम भी सोहे वेखि पावर जागीर दी,
माहि ताहियो जग तो किनारा हों लगा है,
तेरे दर आके माँ गुजारा हों लगा है,
download bhajan lyrics (829 downloads)