शनि देव की जय हो जय हो शनि देव की,
किरपा जो उनकी हो जाये तो सब कष्टों का शह हो,
शनि देव की जय हो जय हो शनि देव की,
कलयुग के इस अवतारी का रूप ह्रदये में धारो,
बेडा पार करेंगे बाबा लेकर नाम पुकारो,
शनि देव का हाथ हो सिर पे न फिर कोई भय हो,
शनि देव की जय हो जय हो शनि देव की,
सूर्य पुत्र ये शनि देव है बड़े भोले भाले,
तिल और तेल चढ़ा कर इनसे मन चाहा वर पा ले,
श्रद्धा और विश्वाश से पूजा जरा भी न शैशे हो,
शनि देव की जय हो जय हो शनि देव की,