तू ही मेरा जीवन मेरा तू ही है सहारा

तू ही मेरा जीवन मेरा तू ही है सहारा,
तू ही मेरा मालिक तू ही पालनहारा,
तू ही मेरा जीवन मेरा तू ही है सहारा

तुम से मेरी खुशिया ओह मेरे सांवरिया,
तोफा हर पल तुम ने सुख का दिया,
अब तो जीने का हर लम्हा लगे प्यारे,
तू ही मेरा जीवन मेरा तू ही है सहारा

तेरी दया का श्याम क्या क्या करू गुण गान,
शब्द नहीं मिलता जिस से करू मैं भखान,
दयालु मेरे दाता तू है बड़ा दिलदारा,
तू ही मेरा जीवन मेरा तू ही है सहारा

जब भी हुआ तन्हा पास तुझे पाया,
तुमने दियां हिमत जीना सिखलाया,
कुंदन लगे अच्छा बाबा साथ तुम्हारा,
तू ही मेरा जीवन मेरा तू ही है सहारा

download bhajan lyrics (891 downloads)