श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला

श्याम रंगीला श्याम घोडा है नीला
घोड़े पे है बाबा की सवारिय,
श्याम रंगीला श्याम घोडा है नीला

मोर मुकुट माथे तिलक बिराजे,
गल बेजंती माला साजे,
नेंन कजरारे बाल है गुंगर वाले यह ही तो है बाबा की निशानिया,
श्याम रंगीला .............................

सांवली सूरत पे वारि वारि जाऊ,
श्याम बाबा का में ध्यान लगाऊ,
श्याम सरकार है और बड़ा दिलदार है महसूर बाबा की कहानिया
श्याम रंगीला...............................

बनवारी बाबा को जोभी बाबा बुलाएगा
नीले पे चढ़ के बाबा धोड़ा धोड़ा आएगा
जोबी मनायेगा और ध्यान लगाएगा बाबा करेगा महेरबानिया,
श्याम रंगीला ..............................

download bhajan lyrics (1021 downloads)