कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा

कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा

ज़माने ने जिसे छोड़ा उसे देता किनारा,
डुबोती है जिसे दुनिया उसे देता किनारा ,
आंसू के बदले भगतो की झोली में प्यार परोसा,
कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा

अगर विश्वाश हो पका तो फिर ये हाथ न छोड़े,
बदल वाले नियम सारे मगर ये साथ न छोड़े,
रानी  कर्मा को भी तारा जिसने था इसको कोसा,
कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा

गले उसको लगाया है जो हार के आया,
सम्बाले भी नहीं सम्ब्ले है इतना प्यार है पाया,
सोनू की लाज रखे बाबा ये तोड़े नहीं भरोसा,
कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा

download bhajan lyrics (1080 downloads)