भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये

भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये,
मसांग मेरा घर राख मेरा शिंगार,
प्रेमी चाहिये ना कोई फ़ालतू का प्यार,
बस भांग का नशा है भाई तेरा ही फसा है,
दिल डोले डोले ओये भोले भोले थोडा थोडा हो ले,

दुनिया है गम बेटा भोले में है दम तेरी धुन में रहू न भोलू हरदम,
भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये,

ओये रगड़ रगड़ माल,
भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये,

भोले में दम और नाही कोई कम है,
चल मेरे संग तू चल मेरे संग है,
दुनिया ये तेरा दिमाग थोडा एडा है,
कर देगा तंग तुझको करदेगा तंग है,
भोले है विष और भोले है अमृत है,
भोले है वेस्ट और भोले ही ईस्ट है,
भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये,

ना फ़ालतू का शोंक न किसी से कोई पंगा,
है फेन भोले नाथ की रखी है धुन में गंगा,
तू लाख की दारू लोगे और फ़ालतू बोले गे,
मैं फ्री का भांग लुंगी उस में तुम भी ढोलो गे,
अब अब डमरू भजे गी आज भी सजे गी टोली भोले की सजे गी,
देख दुनिया हिले गी तोबा तोबा बेटा तेरी भी जले गी आज,
और मुख से निकले गी,
भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये,
श्रेणी
download bhajan lyrics (936 downloads)