मैंने मेहँदी लगाई रे शिव नाम की

मैंने मेहँदी लगाई रे शिव नाम की,
मेरी चूडियो में शिव मेरी चुनरी में शिव,
मैंने नथुनी गड़ाई रे शिव नाम की,

मेरे नैनो में शिव भोले भंडारी,
मेरे प्राणो में नंदी बेल की सवारी,
मेरे होठो पे शिव मेरे हिरदये में शिव,
मैंने ज्योति जलाई रे शिव नाम की,
मैंने मेहँदी लगाई रे शिव नाम की,

अब छाया है शिव अंग अंग मेरे,
मेरा तन मन रंगा है शिव रंग तेरे,
मेरे प्रीतम है शिव मेरा जीवन है शिव,
मैंने माला बनाई रे शिव नाम की,
मैंने मेहँदी लगाई रे शिव नाम की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1036 downloads)