भोले बाबा अर्जी को ना ठुकराना

भोले बाबा अर्जी को ना ठुकराना,
रंग होली खेलन दास आयो है.......

सेज फूलों से तेरा सजाए,
भोग छप्पन तुझे है लगाए,
भोले बाबा अर्जी को न ठुकराना,
रंग होली खेलन दास आयो है.....

महके रंगो सी सबकी दुनिया,
हो सबके घरों में खुशियां,
भोले बाबा अर्जी को न ठुकराना,
रंग होली खेलन दास आयो है.......

सात रंगों से होली मनाए,
लाडू पेड़े और पकवान खाएं,
भोले बाबा अर्जी को न ठुकराना,
रंग होली खेलन दास आयो है.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (367 downloads)