शिव के नाम की माला

शिव के नाम की माला जपले गंगा जल को कलश में भर ले,
चल कावड़िया शिव के द्वार,
शिव ही लगाए गे बेडा पार,

भोले नाथ का भव्य शिवाला जिस में विराजे शिव जी किरपाला,
दूर दूर से आते है कावड़ियाँ दर्शन देते है दीं दयाला,
बाबा वेध नाथ खुशिया अपार,
शिव ही लगाए गे बेडा पार,

देवो के देव है महादेव हमारे,
भोले भंडारी सब के भरे भंडारे,
पार्वती माता श्री गणेश संग पूजा,
जन्मो से बंद खोले किस्मत के द्वारे,
शिव का नाम भजो बार बार,
शिव ही लगाए गे बेडा पार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (907 downloads)