पल पल करू तेरा सुमिरन बाबा

पल पल करू में सुमिरन बाबा,
बस बीत जाय जीवन मीरा
तुझा न कोई दानी देखा  ना कोई दातार है

तेरे ही भरोसे पे यह मेरा घरभार है  तेरे ही,
तू ही रखवाला मेरा , तु ही पालनहार,
कहते है तुमको दीनदयाला,

मेने सुना है तुम हो बड़े दयालु
मेने सुना है में भी हु शरण में बाबा पलके निहारो
तुम ही उदारो बाबा तुम ही तिहारो,

तुमको पता है मेरा हाल मुरारी तुमको पता है,
में हु भिखारी बाबा चरणों का भिखारी,
भक्तो की नैया को करदो किनारा,

।।।।।।।।।। जय श्री श्याम ।।।।।।।।।।।।
Singer-- Shyam Kirtan also search on YouTube
Lyrics-- SBR sharma
download bhajan lyrics (780 downloads)