वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

कुंदन पुर के बड़े बाबा की बड़ी निराली शान है,
याहा विराजे आदि प्रभु की परतीबा बड़ी विशाल है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

सीधो के इस पुण्ये धरा पे बड़े बाबा का वास है,
सब से ज्यदा विद्या गुरु का हुआ यही चो मॉस है
कुंदन पुर की चुल गिरी को वंदन वारम बार है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

कितने भी संकट हो हम को चाहे दिन या रात हो,
कैसा बेह और कैसी चिंता बाबा तू जब साथ हो ,
कुंदन पुर की चुल गिरी को वंदन वारम बार है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है
श्रेणी
download bhajan lyrics (931 downloads)