दर्श दिखा मेरे भाग जगाये

दर्श दिखा मेरे भाग जगाये तन्ने कर दिया काम यो चाले का,
मैं फैन सु खाटू वाले का

मेरा सुथरा व्योत बनाया से जो मंगाया श्याम से पाया से,
मेरे रोम रोम में समाया से मने अपने आप संभाले गा,
मैं फैन सु खाटू वाले का

मेरा श्याम धनि दातार घना,या चर्चा कर रहा जना जना,.
बिना मांगे दिया से इतना घना मने आपने आप ही पालेगा,
मैं फैन सु खाटू वाले का

मेरे बाबा लखदात्री से यो कलयुग का अवतारी से,
जोनी गाँधी गेलेयां यारी से यो पवन श्याम ने रिजा लेगा,
मैं फैन सु खाटू वाले का
download bhajan lyrics (721 downloads)