कोई तो मुझे मेरे श्याम से मिलादे

कोई तो मुझे मेरे श्याम से मिलादे,
बनवारी से गिरधारी से,कोई तो मुझे.........

मोर मुकुट याके शीश पे सोहे,
प्यारी मुरलिया मेरो मन मोहे,
या छवि पे मैं बलिहारी जाऊं।।कोई तो.......

चरणों से निकली है गंगा प्यारी।
जिसने ये सारी दुनिया तारी।।
इन चरणों में मैं तो शीश नवाऊं।।कोई तो......

आजा सवारियां तोहे बाहों में भर लूं।
जिंदगी ये मेरी सारी तेरे नाम कर दूं।।
तुझपे सवारियां मैं तो जान लूटाऊं।।कोई तो......

हरिदास जू के प्यारे तुम हो।
मेरे सवारियां जीवन धन हो।।
तेरे बिना मैं प्यारे जी नहीं पाऊं।।कोई तो........

अवधेश राणा,मथुरा
6395870827
श्रेणी
download bhajan lyrics (810 downloads)