शिव भक्तो के जीवन को खुशाल कर गया

एक लोटा गंगाजल का कमाल कर गया,
शिव भगतो के जीवन को ये ख़ुशहाल कर गया,

शिव को नहीं बाहते है भगतो मेवे मिठाई,
खुश होते उस पे जिस ने गंग धार चढ़ाई
जिसने चढ़ाया जल उसे निहाल कर गया,

शिव को नहीं बहाते ना सोना न चांदी,
इक वेळ पत्र की मुराद भक्तो से मांगी,
ये वेळ पत्र काम बेमिसाल कर गया,
शिव भक्तो के जीवन को खुशाल कर गया,

शिव को नहीं बहाते है ये शाल दुशाले,
जो राख चढ़ाता है उसे शिव ही सम्बाले,
ये भस्मी भूत सब को माला माल कर गया,
शिव भक्तो के जीवन को खुशाल कर गया,

देखे है सारे देव शिव सा देव न दूजा,
गंगा के जल से प्रेम से करते तेरी पूजा,
पंचाक्षरी ये मंत्र वो कमाल कर गया,
शिव भक्तो के जीवन को खुशाल कर गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (906 downloads)